Tuesday 25 August 2015

सेंसेक्स 26000 के करीब, निफ्टी 7870 के ऊपर

http://www.researchvia.com/free-trials/घरेलू बाजारों में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। आज के कारोबार पर एक नजर डालें तो सेंसेक्स ने 26,125 का ऊपरी स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 7,925.40 का उच्चतम स्तर बनाया। लेकिन सेंसेक्स ने आज ही 25,298.4 का निचला स्तर बनाया है, तो निफ्टी 7,667.25 के निचले स्तर तक लुढ़का है। ऐेसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार में किस तरह से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रिकवरी लौट आई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 12,740 के ऊपर पहुंच गया है जबकि इंडेक्स आज 12,155 तक लुढ़क गया था। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 10,625 के आसपास है जबकि इंडेक्स आज 10,200 के नीचे तक गिरा था।

रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार ने फिर से बढ़त हासिल की है। बीएसई के रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में 5.9-1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.9 फीसदी की मजबूती के साथ 17,130 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि आईटी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में मामूली बिकवाली दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 235 अंक यानि करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 25,977 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 69 अंक यानि 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ 7,878 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान यस बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बीपीसीएल, टाटा स्टील, वेदांता और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 5.3-4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि टाटा पावर, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, अंबुजा सीमेंट, विप्रो, हीरो मोटो, मारुति सुजुकी और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में 5.5-0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment